ऊंचाहार”रुपए , अंडे और पिता का आधार कार्ड लेकर यहां आ जाओ,,,,? 

ऊंचाहार”रुपए , अंडे और पिता का आधार कार्ड लेकर यहां आ जाओ,,,,?

 

रिपोर्ट-सागर तिवारी

 

योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रधान प्रतिनिधि की सौदेबाजी का आडियो वायरल

 

ऊंचाहार , रायबरेली । ” हैलो, एक हजार रुपए , 12 अंडे और अपने पिता का आधार लेकर आ जाओ, ये चढ़ऊका है ” ये ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा एक लाभार्थी से मांगी जा रही योजनाओं के लाभ के बदले की पेशगी है । इसका आडियो खुब वायरल हो रहा है ।

 

 

मामला ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सांवापुर नेवादा का है । इसमें आवाज गांव की महिला प्रधान के प्रतिनिधि देशराज सांई की है । बताया जा रहा है कि गांव में आवास और पेंशन देने के लिए उनके द्वारा लाभार्थियों से किस्तों में राशि वसूली जाती है । पेशगी के दारू , मुर्गा , अंडा आदि की मांग की जाती जाती है , जिसे चढ़ावा का नाम दिया गया है ।

 

 

दरअसल प्रधान प्रतिनिधि एक लाभार्थी को फोन करके उससे अपने लिए दारू के लिए रुपए और अंडे की मांग कर रहे थे , गलती से फोन किसी और को लग गया , और प्रधान प्रतिनिधि ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी मांग रख दी । उसने उनका आडियो रिकार्ड करके वायरल कर दिया । जिसके बाद हड़कंप मच गया । लोग इस आडियो को वायरल करके खूब टिप्पणियां कर रहे हैं।

 

गांव के पूर्व प्रधान जगदीश यादव ने बताया कि ये तो एक बानगी मात्र है, प्रधान प्रतिनिधि ने पूरे गांव मे योजनाओं के नाम पर खुली लूट मचा रखी है । खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी का कहना है कि उनके पास इस आशय की कोई शिकायत नहीं है , यदि शिकायत हुई तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी ।

Bureau Report
Author: Bureau Report