“कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की राह में रोड़ा बनी सलोन-ऊंचाहार मार्ग की बदहाल सड़क”
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
रायबरेली – सलोन क्षेत्र के पिछवारा चौराहे से लेकर ऊंचाहार क्षेत्र के चड़रई चौराहे के बीच करीब 8 किलोमीटर की सड़क बदहाल स्थिति में है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गोकना घाट पर गंगा स्नान के लिए इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन जर्जर हालत में होने के कारण यह यात्रा उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
इस मार्ग की दुर्दशा के कारण न सिर्फ गोकना घाट जाने वाले, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की अनदेखी से लोग आक्रोशित हैं। विकास के नाम पर किए गए वादे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे। धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं के इस महत्वपूर्ण मार्ग की उपेक्षा कर प्रशासन ने जनता को नाराज किया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए यह मार्ग असुविधा का कारण बन गया है, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।