किशोरी को बहलाकर शहर में बेचने की साजिश जाने क्या है मामला,,,,?
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । समुदाय विशेष की महिला और कुछ लोगों द्वारा गांव की एक किशोरी को बहला कर शहर में बेंचने की साजिश रचने का आरोप किशोरी के पिता ने लगाया है । उसने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।
मामला सोमवार का है । कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरसती का पुरवा मजरे शुकुरुल्लापुर निवासी शिवलाल का कहना है कि उसकी बेटी अपने ननिहाल गांव रसूलपुर में रहती है । जहां गांव के समुदाय विशेष की एक महिला उसको बहला फुसला कर सोमवार को दिल्ली ले जा रहे थे ।
रास्ते में ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बटेरवा चौराहा के पास स्थानीय लोगों ने उसकी बेटी को देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने डायल 112 को फोन करके सूचना दी । इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के दो अन्य साथी भाग गए । उसके बाद पुलिस किशोरी को ऊंचाहार कोतवाली ले गई , जहां से उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया । पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी ने पूरे साजिश का खुलासा किया है । वह लोग इसे दिल्ली लेजाकर बैंचने की साजिश रचे थे । मंगलवार को सलोन कोतवाली में किशोरी के पिता ने तहरीर दी है । ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी डायल 112 द्वारा लाई गई थी , मौके पर कोई नहीं मिला , किशोरी से पूछताछ के बाद उसके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है ।