कोतवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक समस्याओं को सुना।

कोतवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक समस्याओं को सुना।

जगतपुर ,रायबरेली कोतवाली परिसर में कोतवाल हरकेश सिंह जगतपुर के व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने की बात कही

रविवार को जगतपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल हरिकेश सिंह की अगुवाई में व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रुप से व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।वही कोतवाल ने व्यापारियों को सुझाव देते हुए कहा कि अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश पाया जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कहा है ।कि व्यापारियों को पुलिस चेकिंग के दौरान ज्यादा परेशान करती है ।जिस पर सुधार लाया जाए अन्य व्यापारियों ने भी कस्बे में चेकिंग ना लगाने की बात कही।कोतवाल हरिकेश सिंह ने कहा है। कि हम संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हैं। इसलिए रूटीन चेकअप हमारी मजबूरी है। रही बात व्यापारियों की तो उन्हें फर्जी तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा इससे कोई परेशान ना हो। इस मौके पर गौरव द्विवेदी अनिल बाजपेई केशव प्रसाद अग्रहरि राकेश सिंह राना रमेश शर्मा मनोज विजय सेठ अरविंद शुक्ला रोमई आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report