गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की गई कार्यवाही फर्जी स्कूलों को किया गया सीज

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की गई कार्यवाही फर्जी स्कूलों को किया गया सीज

 

रिपोर्ट/दीपक कुमार

रायबरेली – ऊंचाहार उत्तर प्रदेश सरकार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को लेकर एकदम सख्त हो गई है। क्षेत्र में चल रहे अवैध विद्यालय, जो गैर मान्यता प्राप्त हैं, उनके खिलाफ पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है। बुधवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी द्वारा गठित टीम ने, जिसमें नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर, रोहनियां ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव और पुलिस टीम शामिल थी, क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों की जांच की। इस दौरान तीन विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाए गए, जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई। 

 

एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल पटेरवा, एस.एस.सी.एल. पब्लिक स्कूल पटेरवा, और ज्ञानवती पब्लिक स्कूल सुंदर नगर जलालपुर को सीज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा, जांच के दौरान कुछ अन्य विद्यालय भी संदेह के घेरे में आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा ये सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, अभिभावकों को भी जागरूक रहने की सलाह दी गई है ताकि वे अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही दाखिला दिलाएं।

Bureau Report
Author: Bureau Report