तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर

रिपोर्ट/दीपक कुमार

जगतपुर रायबरेली – थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रासिंग के पास ओवर टेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डंफर से टकराईं और बाइक कार के नीचे आ गई। जिससे बाइक चालक घायल हो गया।घायल को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

बुधवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रासिंग के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ओवरटेक करने के चक्कर में डंफर से टकराई और बाइक उसकी चपेट में आ गई जिससे बाइक चालक हरिकेश सिंह निवासी झकरासी थाना भदोखर गंभीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार चल रहा है। सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि घायल का उपचार किया जा रहा है।

Bureau Report
Author: Bureau Report