निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट/दीपक कुमार

जगतपुर रायबरेली – के पुराने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय, मुंशीगंज, अमेठी के सहयोग से एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 95 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। वहीं, 25 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका ऑपरेशन इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय, मुंशीगंज, बहादुरपुर में किया जाएगा। इसके अलावा, 33 लोगों को चश्मे भी वितरित किए गए।

 

शिविर के आयोजक, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को अनवरत जारी रहेगा। सेवा और संकल्प का अभियान निरंतर चलता रहेगा। इस शिविर के माध्यम से गरीबों की सेवा का अवसर मिल रहा है, जो ईश्वर की कृपा है।

 

डॉक्टर शिवम मिश्रा ने मरीजों का परीक्षण किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस शिविर से अत्यंत गरीब व्यक्ति भी अपनी आंखों की समस्याओं का समाधान पा सकता है। शिविर के समन्वयक उमाशंकर मिश्र, राजकुमार पाल, त्रिलोकी सिंह, बाबेंद तिवारी, छेदी लाल यादव, जगदीश कुरील, विश्वनाथ त्रिवेदी, देवनाथ यादव सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report