मा0 संसद सदस्य लोकसभा राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
राहुल गांधी ने नवनिर्मित शहीद चौक का किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 5367.88 लाख लागत से निर्मित मार्गों का लोकार्पण किया
रिपोर्ट/दीपक कुमार
रायबरेली – मा0 संसद सदस्य लोकसभा, संसदीय क्षेत्र रायबरेली राहुल गांधी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जनपद के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात, श्री राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट परिसर के बचत भवन प्रांगण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत स्वीकृत 5367.88 लाख की लागत से निर्मित 09 मार्गों का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लंबाई 70.900 किमी है।
इसके बाद, राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के विकास से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विभिन्न योजनाओं का बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल योजनाओं पर चर्चा की, जिन पर मा0 अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जलभराव की समस्या, नहरों की सफाई, और निराश्रित गौवंश की देखरेख के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में अन्य विकास संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी, विधायकगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।