मुठभेड़ में तीन डकैत गिरफ्तार लगी गोली एक सिपाही भी हुआ घायल
रिपोर्ट/दीपक कुमार
सुलतानपुर – नगर कोतवाली के मेजरगंज इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े भरत जी सर्राफ की दुकान पर हुए डकैती कांड का एसपी सोमेन वर्मा ने खुलासा किया। एसपी के अनुसार, इस घटना में 15 अंतर्जनपदीय डकैत शामिल थे, जिन्होंने अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, जौनपुर, और आजमगढ़ से आकर वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने 20 दिन पहले से रेकी शुरू कर दी थी।
और घटना के लिए इस्तेमाल की गई बाइकों को भी गैर जनपदों से चुराया गया था। घटना बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे की है, जब तीन बाइकों पर सवार 15 डकैत अचानक सर्राफ की दुकान में घुस आए। उन्होंने हथियारों के बल पर दुकान मालिक और ग्राहकों को धमकाते हुए कीमती सामान लूट लिया।
डकैतों ने मौके पर सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। वारदात के बाद डकैत तेज गति से फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की, और भोर में तीन डकैतों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उनसे 15 किलो चांदी और तीन अवैध तमंचे बरामद किए गए। गोली लगने से घायल डकैतों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया है कि अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए सात पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे माल को बरामद कर लिया जाएगा।