अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की हुई मौत
जगतपुर (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी एक किशोर खेत जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल को जिला चिकित्सालय भेजा गया लेकिन समय पर एंबुलेंस न मिलने से किशोर की मौत सीएचसी में ही हो गई।शुक्रवार को गौतम पुत्र रामदेव निवासी तिवारीपुर अपने घर से खेत के लिए जा रहा था तभी तिवारीपुर चौराहे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल को आनन-फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन सही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने से सीएससी में ही चोटिल किशोर की मौत हो गई। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल ने बताया कि चोटिल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है लेकिन समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने से किशोर की मौत सीएससी में हो गई है।मृतक के पिता रामदेव ने बताया कि वह खेत पर कुछ कार्य कर रहा था। तभी बेटे की चोटिल होने की सूचना मिली जब अस्पताल आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पिता व मृतक के बड़े भाई रोहित का रो रो कर बुरा हाल है। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार रवींद्र सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।समय पर पहुंच जाती है एंबुलेंस तो बस जाती किशोर की जान।तिवारीपुर गांव निवासी रामदेव ने बताया कि समय पर मिल जाती एंबुलेंस तो बच जाती बेटे की जान घंटों एंबुलेंस के इंतजार में चली गई बेटे की जान। बेबस पिता इधर-उधर भटकता रहा लेकिन सही समय से एंबुलेंस न मिलने पर बेटे से हाथ धोना पड़ा जिसको लेकर पिता ने नाराजगी जताई।