अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जंगली हाथियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/07 अप्रैल 2022/
जिले में जंगली हाथियों का दल छत्तीसगढ़ से विचरण करते हुए जयसिंहनगर क्षेत्र में ग्राम चितरांव एवं बांसा क्षेत्रों में लगातार घूम रहे है और जनहानि कर चुके है। जिला प्रशासन मिशन की तरह जंगली हाथियों के विचरण पर सतत निगरानी करने के लिए सभी आवश्यक कदम लगातार उठा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जंगली हाथियों के दल का विचरण झिरिया टोला क्षेत्र में होने पर वहां सभी विभागों की समन्वय बैठक कर लोंगो को जंगली हाथियों से बचने की समझाइश देने के साथ-साथ लगातार दल बनाकर मुनादी, वाहन माइकिंग, पटाखे आदि फोड़ने के साथ-साथ उनके मूवमेंट पर सतत निगरानी हेतु कहा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने गत दिवस प्रभावित क्षेत्र में रात्रिकालीन विश्राम किया और गश्ती दलों द्वारा लगातार किये गए निगरानी का निरीक्षण किया और जंगली हाथियों के दल के मूवमेंट क्षेत्र में रहकर गश्ती दलों का मार्गदर्शन किया। अपर कलेक्टर ने वन विभाग, पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामवासियों के साथ रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि लोंगो को लगातार यह समझाइश देंवे कि वे अंधेरे में जहां हाथियों के दल का विचरण हो रहा है वहां पर न जाए और सुरक्षित रहें। अपर कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जंगली हाथियों के मूवमेंट क्षेत्र के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत बांसा एवं झिरिया टोला के पंचायत भवन में ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें और उन्हें भोजन आदि भी उपलब्ध कराएं।