अमेठी हत्याकांड: आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

अमेठी हत्याकांड: आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

अमेठी – उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के शिक्षक सुनील भारती, उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि और लाडो की अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस तीन जिलों में आरोपी की तलाश कर रही थी। अब यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी कर चंदन वर्मा को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसटीएफ ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नजर रखी थी। चंदन वर्मा ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

 

मृतक शिक्षक सुनील भारती के पिता रामगोपाल ने देर रात थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के लिए इस हत्याकांड का सुराग ढूंढना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मृतका पूनम भारती और आरोपी चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। दोनों की प्रोफाइल में एक-दूसरे की तस्वीरें थीं। घटना के बाद एसटीएफ ने इन प्रोफाइल को लॉक कर दिया, ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके।

 

प्रारंभिक जांच और पूछताछ में चंदन वर्मा ने बताया कि मृतका पूनम भारती के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके कारण उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

 

Bureau Report
Author: Bureau Report