अयोध्या में तैनात पुलिस सब- इंस्पेक्टर रंजीत यादव पिछले एक साल से अयोध्या मंदिर और मठ के आसपास भीख मांग रहे,गरीब एंव असहाय बच्चों को पढ़ा रहे है.
हर रोज सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले 7 बजे से 10 बजे तक बच्चों को पढ़ाते है. शुरूआत में इन बच्चों एंव इनके अभिवावकों को समझाना आसान नही था. लेकिन समझाने पर वे तैयार होने लगे और धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ने लगी.
आज करीब 100 बच्चे रोज पढ़ते है. जिनको कलम,कापी किताब एंव जरुरत की हर सामाग्री रंजीत यादव अपने पैसे से देते है.
रंजीत यादव अब “वर्दी वाला गुरूजी” के नाम से जाने जाते है, और इनकी पाठशाला जो एक पेड़ के नीचे सजती है “अपना स्कूल” के नाम से जानी जाती है.