अलीपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

अलीपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

 

महराजगंज (रायबरेली) – क्षेत्र के अलीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथावाचक विज्ञानंद जी महाराज दैवी संपत मंडल द्वारा सुनाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाते हैं बताते चलें कि क्षेत्र के अलीपुर गांव में अमृत पान हेतु दिनांक 1 मार्च से 7 मार्च 2021 तक अपराह्न 2:00 से 5:00 तक एवं रात्रि में 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है तथा श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत दिनांक 8 मार्च 2021 को विशाल ब्रह्मभोज प्रसाद ग्रहण का आयोजन भी किया जाएगा क्षेत्र के आम जनमानस को प्रसाद ग्रहण करने की बात कही गई तो वही कार्यक्रम के आयोजक भवानी सिंह ने बताया कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से चारों धाम की तीर्थ यात्रा के दर्शन उपरांत ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिससे मन को शांति मिलती है और श्रीमद् भागवत कथा सुनकर संपूर्ण क्षेत्र मंत्रमुग्ध हो जाता है इस मौके पर मधुकर सिंह, अनुराग सिंह, मानस सिंह, कृष्णा सिंह ,गौरी सिंह, सृष्टि सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report