अवैध खनन का गढ़ बना जगतपुर थाना क्षेत्र
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। यहां पर थानेदार हल्का दरोगा व हल्का सिपाही की मिलीभगत से खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिम्मेदार जानकर अनजान बने हुए वहीं खनन माफिया 10 ट्राली का परमिशन लेकर दिन-रात अवध अवैध खनन कर रहे हैं।
जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगर अवैध खनन करना है ।तो रात में जेसीबी चलवाना है। तो दस हजार थाने में जमा करो लेबलर मशीन चलवानी है। तो 6000 रुपए देकर दिन में खनन करो उसके बाद सारा मोर्चा पुलिस स्वयं संभाल लेती है। यह कारनामा काफी दिनों से चल रहा है। थानेदार द्वारा अधिक कमाई की चाहत में अवैध व अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं।
जगतपुर कस्बे में पुलिस की मिली भगत से अवैध गाजे का कारोबार भी फल फूल रहा है। तथा दिन-रात ट्रैक्टर ट्रालियों की खनक से लोगों को सोना मुश्किल हो गया है। लेकिन पैसो के आगे थानेदार हल्का दरोगा वह हल्का सिपाही कटान और खनन करने में मस्त रहते हैं। यहां तक की खनन करने वाले 10 ट्राली की परमिशन लेकर दिन-रात अवैध खनन करते हैं। लेकिन पुलिस का सिर्फ यही कहना है। की परमिशन है। इस पर खनन किया जा रहा है। लेकिन पैसों के आगे कोई कार्यवाही नहीं होती। जगतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने इसकी शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की थी। लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन पर कोई अंकुश नहीं लग पाया यहां तक की जनप्रतिनिधि भी इस अवैध खनन से परेशान है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। जब ग्रामीणों द्वारा खनन अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की जाती है। तो उनका कहना रहता है। कि आप थाने से संपर्क करिए। और पुलिस कुछ नहीं करती जब इस बाबत सीओअरुण कुमार नौहवार से बात की गई तो उनका फोन नहीं उठा।