आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में नही पीछे- डॉ सीमा राजपूत

 प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच सुगमकर्ता टीम का कार्य सराहनीय है, टीम ने चार्ट, पोस्टर, गीत, रंगोली, पपेट एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करा कर आम जनमानस के बीच महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया है। यह विचार अवध हॉस्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर के उपनिदेशक डॉ राकेश राजपूत ने व्यक्त किया। उन्होंनेने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बस उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है।  अवध हॉस्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर के निदेशक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ
सीमा राजपूत ने कहा कि खुद को इतना मजबूत करें की किसी के सहयोग की आवश्यकता ना पड़े। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं हमको आपको जरूरत है उनको ताकत देने की। अवध हॉस्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर के  तत्वावधान में मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने वाली मीना मंच सुगम करता टीम की 51 शिक्षिकाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
मिशन शक्ति अभियान की सफलता हेतु बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन एवं सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान की सफलता हेतु पोस्टर पर संदेश बनाकर प्रस्तुत किए गए जो मिशन शक्ति अभियान का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रभावशाली रहे। इस अवसर पर सभी विकास खंडों से 51 सुगमकर्ता अंजू, एकता श्रीवास्तव, ममता यादव, ऊसा रानी,  कंचन पांडे, प्रज्ञा, ज्योति, रत्ना मिश्रा, कंचन सिंह रुबीना खातून डॉ आमीना सिद्दीकी आशा मौर्य अनिता चौधरी रेणुका मिश्रा शशि प्रभा सहित सुगमकर्ता शामिल रहीं स्वागत गीत ज्योति सोनी एवं आभार श्रद्धा निधि शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।
Bureau Report
Author: Bureau Report