आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर, रायबरेली – सीएचसी जगतपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनायक प्रताप सिंह ने की। शिविर में 362 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड से पाँच लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक एपीजी सोनकर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
शिविर में आए लोगों को मुफ्त में दवाइयाँ भी वितरित की गईं और स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त, बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था की गई थी, जिसमें हृदय, श्वास, और रक्तचाप की जाँच प्रमुख थी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और शिविरों की माँग की। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाना था। शिविर में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे समर्पण से अपनी सेवाएँ दीं।