आरोग्य मेले में 59 मरीजों का हुआ उपचार
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर (रायबरेली) – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 59 मरीजों का उपचार किया गया।
मेले की अध्यक्षता डॉक्टर सुफैल अहमद ने की। आरोग्य मेले में 59 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 27 महिलाएं, 6 बच्चे और 26 पुरुष शामिल थे। खांसी, जुखाम, बुखार, बीपी, शुगर और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के मरीजों का उपचार किया गया।
उपचार के बाद फार्मासिस्ट अजय गुप्ता द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुफैल अहमद ने दी।