इचौली में 25वे शतचंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ।
डेस्क
मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली में 25वे शतचंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ।सुबह आठ बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए। शतचण्डी महायज्ञ के प्रथम दिन मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया।सुबह के समय कलश के साथ महिला पुरुषों ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा रेलवे क्रासिंग के पास मड़ी माता मन्दिर से ग्राम नायाकपुरवा ,इचौली के विभिन्न मार्गो से निकाली गयी। कलश यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया गया।शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगो ने पूरी आस्था और गुरूदेव के जयकारे के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर शोभा यात्रा पर खुले आकाश से पुष्प वर्षा की गई।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आचार्य ने विधिविधान पूर्वक पूजन संपन्न कराया ।इस मौके पर हर्षराज सिंह,चुन्नू सिंह,छुट्टन तिवारी रामविशाल गुप्ता,केशवानन्द पाल,अशोक शुक्ला, कमलेश शुक्ला,श्यामबाबू गुप्ता,आदि मौजूद रहे ।