उपजिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर (रायबरेली) – शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊंचाहार एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने की। इस दौरान कुल 6 शिकायतें दर्ज हुईं, सभी राजस्व से संबंधित जुड़ी थी। दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि बाकी शिकायतों के समाधान के लिए टीम बनाकर रवाना किया गया।
जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि शेष शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। समाधान दिवस के मौके पर कानूनगो हरीलाल, लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर, आलोक अवस्थी, उदीत जयसवाल, उपनिरीक्षक मृत्युमंजय बहादुर, उपनिरीक्षक काशीराम, कांस्टेबल मनीष यादव, पवन यादव और पिंटू यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।