ऊंचाहार-आकांक्षा ने लगाई तेज दौड़ , अखिलेंद्र यादव और हिमांशी निर्मल ने फेंका तेज भाला
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी में संकुल स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली ने प्रथम स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर ऊंचाहार दूसरे स्थान पर रहा।
इस प्रतियोगिता में रायबरेली के सात विद्यालयों के 98 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ ऊंची कूद,लंबी कूद आदि कई प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग में आयोजित की गई। बाल वर्ग में आकांक्षा मौर्या 600 मीटर दौड़ मेंप्रथम रही, किशोर वर्ग में 400 मीटर दौड़ ने आर्यन सिंह तथा भाला फेंकने में अखिलेंद्र यादव तथा हिमांशी निर्मल प्रथम रहे, ऊंची कूद में अखिलेंद्र यादव का प्रथम स्थान रहा। इसी प्रकार तरुण वर्ग के भाला फेक में रोशनी यादव गोला में से जल समाचार के मीटर दौड़ में अलका यादव 1500 मीटर दौड़ में सत्यम यादव गोला एवं लंबी कूद में दिव्यांशु सिंह चौहान और 400 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह विजयी खिलाड़ियों तथा निर्णायक मंडल आचार्य को पदक तथा उपहार देकर सम्मानित किया।