ऊंचाहार-गंगा तट पर दिखा आस्था , भक्ति और श्रद्धा का संगम , लाखों लोगों ने डुबकी लगाकर की पूजा
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । सोमवार को सावन मास की पूर्णिमा , रक्षा बंधन और सावन महीने का अंतिम सोमवार का अद्भुद संयोग पर गंगा तटों पर श्रद्धा , भक्ति और आस्था का संगम नजर आया । लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की ।
सोमवार की भोर भोर से ही क्षेत्र गोकना समेत सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आए। सुबह से लोग परिवार सहित घाटों पर पहुंच गए और पूजा अर्चना के साथ स्नान किया।
मोक्ष की कामना के साथ लोगों ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक कर श्रद्धा पूर्वक गंगा पूजन, आरती के बाद पीएच पुरोहितों को दान धर्म किए। क्षेत्र के गोकना घाट के अलावा बादशाहपुर , पूरे तीर , गोला घाट आदि स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा ।
सावन की पूर्णिमा व रक्षा बंधन के अवसर पर गोकना, बादशाहपुर, गोलाघाट, पूरे तीर खरौली, कोटरा बहादुरगंज समेत सभी गंगा घाटों पर सोमवार की भोर से ही गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा। इस बीच लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगें, जय गंगे मैया के नारों की जय घोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई। जिसके बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धा भाव से प्रसाद चढ़ाया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने गांगा घाटों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर रखा था।
यह सिलसिला पूरे दिन ही जारी रहा।इस पावन पर्व पर रायबरेली जिले के लोगों के साथ-साथ सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ जिलों समेत दूर-दराज के लोगों का निजी व किराए के वाहनों से आने का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा स्नान के बाद लोगों ने सिद्ध पीठ मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक किया। इसके बाद परिवार कुटुंब के मोक्ष की कामना के साथ गंगा पूजन व आरती कर तीर्थ पुरोहितों को श्रद्धा पूर्वक दान धर्म किए। तीर्थ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पूर्णिमा व रक्षा बंधन और सावन महीने के अंतिम सोमवार के अवसर पर गोकना गंगा घाट पर करीब चार लाख लोगों ने पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की।