ऊंचाहार-जबरन जोत डाली खेत में खड़ी फसल , विरोध करने पर की मारपीट

ऊंचाहार-जबरन जोत डाली खेत में खड़ी फसल , विरोध करने पर की मारपीट

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । जमीनी विवाद के चलते खेत में खड़ी धान की फसल को जोत डाला गया , जब उनका विरोध किया गया तो फसल के स्वामियों के साथ मारपीट की गई ,मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हुल्ला का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग का है । गांव की रहने वाली बिन्दादेई का कहना है कि गांव में स्थित भूमि गाटा संख्या 376 क उसकी भूमिधरी जमीन है । इस भूमि पर उसने धान की फसल लगा रखी थी ।

 

 

जिसे रविवार को गांव के कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से जोत डाला , उनका जब उन लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई । जिससे महिला घायल हो गई है । पीड़िता ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि गांव में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद है , जिसका वाद भी न्यायालय में लंबित है । खड़ी फसल जोतने के मामले में जांच करके कार्रवाई की जायेगी ।

Bureau Report
Author: Bureau Report