ऊंचाहार-पति को शराब पिलाकर लिखा ली जमीन , पत्नी ने लगाई पुलिस से गुहार
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । तहसील उपनिबंधक कार्यालय में नियमों को ताक पर रखकर भूमि का क्रय विक्रय हो रहा है । एक ताजा मामले ने रजिस्ट्री ऑफिस को पोल खोल दी है । आरोप है कि रात दिन शराब के नशे में धुत रहने वाले व्यक्ति की पूरी भूमि का विक्रय हो गया है । उसकी पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
मामला नगर से जुड़े गांव हसनगंज का है । यहां की रहने वाली सुनीता देवी का कहना है कि उनका पति रात दिन शराब के नशे में धुत रहता है । वह कभी भी होश में नहीं रहता । जिसका फायदा उठाकर दो लोगों ने उससे पूरी जमीन का बैनामा करा लिया है । इस दौरान उसे बंधक बनाकर रखा गया था । उसे छुड़ाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी , तब वह बंधक से मुक्त हुआ , लेकिन तब तक उसकी भूमि का बैनामा हो चुका था । इस भूमि बैनामा के खेल में एक महिला भी शामिल है । पीड़िता का कहना है कि भूमि खरीद में उसे कोई पैसा भी नहीं दिया गया , ऐसी दशा में बैनामा कैसे हो गया , यह निबंधन कार्यालय पर सवाल खड़ा करता है । महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।