ऊंचाहार-प्रधान ने खोदवा दिया चकरोट , ग्रामीणों का आवागमन बाधित
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । ग्राम प्रधान ने गांव के सार्वजनिक चकरोट को खोदवा कर उसमें से मिट्टी उठवा लिया , जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है । ग्रामीण ने मामले में खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मार्ग निर्माण और कार्रवाई की मांग की है ।
मामला विकास खंड के गांव माधौपुर का है । गांव के प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के लोगों को उनके खेत में आवागमन के लिए एक सार्वजनिक चकरोट है । जिसे ग्राम प्रधान ने खोदवा डाला और उससे मिट्टी उठा ले गए है । जिससे पूरे गांव का चकरोट से आवागमन बाधित है । ग्रामीण परेशान है । जबकि पूर्व में यह बताया गया था कि गांव में गाटा संख्या 34 और 9 सरकारी बंजर है , इसमें से मिट्टी ली जा सकती थी , इसके बावजूद जानबूझकर चकरोट को खोद डाला गया है । मामले में लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई है ।