ऊंचाहार में बोले डा मनोज पांडेय – क्षेत्र का उत्थान मेरा ध्येय , जन जन तक पहुंचे विकास की किरण

ऊंचाहार में बोले डा मनोज पांडेय – क्षेत्र का उत्थान मेरा ध्येय , जन जन तक पहुंचे विकास की किरण

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । प्रदेश के पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डा मनोज पांडेय ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र का उत्थान हो , विकास की किरण जन जन तक पहुंचे , हर चेहरे पर मुस्कान हो , मेरा यही ध्येय है , इसी ध्येय को लेकर मैं लगातार क्षेत्र की सेवा में लगा हुआ हूं ।
अपने केंद्रीय कार्यालय में शनिवार को आयोजित समर्थकों की बैठक में उन्होंने कहा कि सन 2012 के बाद हमने क्षेत्र की तस्वीर बदली है ।

 

 

यहां के लोगों को मूलभूत जरूरतों पहुंचाई है । इससे पहले के जनप्रतिधियों ने क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया था । विधायक ने कहा कि बिजली , पानी , सड़क , शिक्षा , स्वास्थ की दिशा में क्रांतिकारी कार्य हुए है , हमने मंत्री के रूप में , विधायक के रूप में ऊंचाहार के उत्थान के लिए हमेशा काम किया और रात दिन यहां के लोगों की भलाई के लिए लगा रहा । मेरी कोशिश रही है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए , इसके लिए कई काम किए गए है । उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र के गांवों को हर सुविधा से सुसज्जित किया गया है । यह काम निरंतर जारी है । इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी , विदुर तिवारी , बृजेश यादव , साहिल तिवारी , सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मैजूद थे ।

Bureau Report
Author: Bureau Report