एंम्बुलेंस ड्राइवर निर्दोश ,फसाए जा रहे देरी से आने के जाल में
रायबरेली – ऊंचाहार आपको बता दे की दिनांक 28/12/23 को एक एंबुलेंस ड्राईवर रवि सिंह पर एंबुलेंस के देरी से आने का आरोप लगाया गया था।
अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की मृत्यु हो गई। बृहस्पतिवार को करीब सुबह 9 – 10 बजे के बीच ग्राम गगेहरा ब्लॉक रोहनिया में प्रसव पीड़ा के परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस डायल को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही एंम्बुलेंस प्रसूता के घर के लिए रवाना हुई। महिला को समय से अस्पताल पहुंचने के बाद मृत्यु हो गई । कुछ लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया की एंबुलेंस देरी होने के कारण महिला की मृत्यु हो गई।
जबकि उस गांव के ग्राम प्रधान एवं एंम्बुलेंस में मौजूद आशा बहु का कहना है कि जब फोन किया गया। तब मरीज की हालत गंभीर थी। सूचना मिलते ही जब एंम्बुलेंस ड्राईवर रवि सिंह पहुंचे तभी महिला के पति से कहा की महिला को नजदीकी अस्पताल रोहनिया सीएचसी दिखा दिया जाए। लेकिन महिला का पति रंजीत कुमार नही माना वह कहने लगा कि ऊंचाहार सीएचसी लाने की जिद्द कि जिसके जिद्द पर अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई ।
जब एंबुलेंस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत तथा ग्राम प्रधान ,आशा बहु, इन सभी लोगो ने बताया की ये लोग निर्दोष है। इन्हें सिर्फ फर्जी फसाया जा रहा है। जो की आप अप्लिकेशन में साफ साफ देख सकते है।