एक दिवसीय रोजगार मेले में 171 अभ्यर्थी चयनित

 

रिपोर्ट राघवेंद्र शुक्ल मो 9453559208

रायबरेली, 11 अगस्त 2023। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत भागीरथी इण्टर कालेज, मुराईबाग परिसर, डलमऊ (सरेनी विधानसभा), रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

 

 

मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष, डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा किया गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के द्वारा एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है, समस्त युवा इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। रोजगार मेले मे जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष प्रजापति, भागीरथी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विकास शर्मा व बप्पा देवतादीन आई.टी.आई. प्रधानाचार्य शक्तिमान अग्रहरि जी की विशिष्ट उपस्थिति रही। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ-साथ एमसीसी वाई0पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।

 

 

मेले में 07 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 585 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 171 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा-18, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा-24, जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-30, इंडियन एसोसिएट द्वारा-18, डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड) द्वारा-31, डी.एस.एस.ग्रुप द्वारा-23 , इनोविजन लिमिटेड द्वारा-27 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

 

 

सर्वेश राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। राजेन्द्र वैश्य (उद्यमी व समाजसेवी), घनश्याम जायसवाल (व्यापार मण्डल अध्यक्ष), डॉ. शीबा यादव, प्रबन्धक भागीरथी इंटर कॉलेज आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अवनीश, जय हिन्द, धर्मदेव पटेल, सुनील, रविलाल का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के राम गुलाम भारतीय, धीरेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

Bureau Report
Author: Bureau Report