रिपोर्ट,राघवेद्र शुक्ल मो,9453559208
जगतपुर, रायबरेली आयुष्मान भव के अंतर्गत सीएचसी में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें एम्स के 6 चिकित्सकों ने आए हुए मरीजों का उपचार किया तथा 12 मरीज को उपचार के लिए एम्स रेफर किया।
रविवार को शासन के दिशा निर्देश पर आयुष्मान भव मेले का आयोजन जगतपुर सीएचसी में एम्स के चिकित्सकों द्वारा किया गया ।
जिसमें डॉक्टर स्नेहिता बंदी जनरल सर्जन,डॉ अश्वनी कुमार सेठ सामुदायिक कम्युनिटी मेडसिन, डॉक्टर पुलकित जनरल मेडिसिन, डॉक्टर नीरज पवार कम्युनिटी फैमिली मेडसिन, डॉक्टर शिवानी बिंदवात कम्युनिटी एंड फैमिली, डॉक्टर शिवेश आचार्य डेंटिस्ट, बुद्धि विलास व दीपशिखा गौतम गाइनी द्वारा द्वारा आए हुए 118 रोगियों का उपचार किया गया तथा 12 रोगियों को एम्स के लिए रेफर किया गया। उपचार करने वाले आए मरीज प्रिया सिंह कृष्ण कुमार त्रिवेदी राकेश कुमार सपना यादव शिव कुमारी तथा नीरज मनोज ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया है।
जिससे हम लोगों को भीड़ में लाइन नहीं लगाना पड़ा और एम्स के डॉक्टर हम लोगों का यही उपचार किया जिसको लेकर खुशी जताई। कस के अधीक्षक डॉक्टर पृजेश श्रीवास्तव ने बताया किशासन के दिशा निर्देश पर एम्स के चिकित्सकों द्वारा आए हुए मरीजों का उपचार किया गया है। तथा उन्हें निशुल्क दवाई भी वितरण की गई।