एसपी के आदेश पे दरोगा ने लौटाए किसान से वसूले पैसे

गदा गंज रायबरेली

किसान ने दरोगा पे लगाया फर्जी उत्पीडन करने का आरोप

एक दरोगा के द्वारा पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को जबरन उसके घर से उठा लिया था और थाने में बैठा लिया गया छोड़ने के एवज में उससे रुपए वसूले गए पीड़ित का आरोप है।

 

कि उपनिरीक्षक के द्वारा उसे भद्दी भद्दी गालियां दी गई और बिना कारण के ही जबरन थाने में बैठाया गया गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे प्रहलाद जलालपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से गदागंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अजय यादव व चार कांस्टेबल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है उपेंद्र सिंह का आरोप है

 

 

कि बीते 18 अप्रैल को वह अपने घर पर था तभी उपनिरीक्षक अजय यादव मौके पर पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ उठा लाए थाने में उसके साथ गाली गलौज की गई परिवारों जनों के द्वारा जब थाने में कारण पूछा गया तो धमकाया गया मामला किसी लड़की के फरार हो जाने से संबंधित था जबकि पीड़ित का आरोप है।

 

 

कि मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं उप निरीक्षक अजय यादव पर आरोप है कि पीड़ित को छोड़ने के एवज में उससे ₹12000 वसूले गए पूरा मामला थाना प्रभारी के संज्ञान में होते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

Bureau Report
Author: Bureau Report