कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक में रेत माफिया का आतंक, ग्रामीणों की शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक में रेत माफिया का आतंक, ग्रामीणों की शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई

मध्य प्रदेश – के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक में रेत माफिया द्वारा नदियों और नालों में अवैध खनन जारी है। ग्राम गूड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कई घाट बनाए गए हैं, जहां से रेत माफिया मनमाने ढंग से रेत निकाल रहे हैं।

 

ग्राम गूड़ा के ग्रामीणों ने इस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा थाने और सिलौंड़ी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने दतला नदी से रेत खनन को बंद कराने की मांग की है। इससे पहले, जिला कलेक्टर और एसपी महोदय को भी लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

इसके अलावा, चौकी सिलौंड़ी में पदस्थ चौकी प्रभारी पर ग्रामीणों और ग्रामों के सरपंचों से अवैध वसूली और केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में महेंद्र, कैलाश, रमेश, प्रेमलाल पटेल, श्याम कुमार, दीपक, भैयालाल, जानकी प्रसाद, और अशोक सहित अन्य ने 2 नवंबर 2024 को जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं।

(रिपोर्टर: सत्येंद्रबर्मन)

 

Bureau Report
Author: Bureau Report