कपड़े की दुकान में जीएसटी के छापे में मिली भारी अनियमितता।
जगतपुर रायबरेली।
जीएसटी एवं sib की टीम ने जगतपुर कस्बे के सलोन रोड पर कपड़ा व्यवसाई के यहां छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई है। राज्य कर अधिकारी द्वारा दुकानदार पर ₹160000 का टैक्स तथा ₹160000 कर जमा करने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को जगतपुर कस्बे के सलोन रोड स्थित फैंसी रेडीमेड एंड गारमेंट पर जीएसटी एवं sib की टीम ने अचानक छापेमारी की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। प्रदीप कुमार डिप्टी कमिश्नर ने बताया है। कि दुकान पर 2500000 रुपए के कपड़े मिले हैं। बिक्री किए गए कपड़ों का कोई ब्यौरा नहीं मिला कच्चे बिल पर कपड़े की बिक्री की जा रही थी। एक कच्चे बिल बुक को सील कर दिया गया। कर चोरी के मामले में ₹160000 तथा जुर्माना के तौर पर ₹160000 दो दिवस के अंदर जमा करने के निर्देश दिए गए। दुकानदार को 15 दिवस के भीतर दुकान से सभी संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। दुकानदार पप्पू ने बताया है ।कि टीम ने छापेमारी की है। जिसमें कुछ कमी मिली है। छापेमारी की टीम मे राज्य कर अधिकारी भावेश तिवारी, केएन मिश्रा डिप्टी कमिश्नर, जगदीश प्रसाद राज्य कर अधिकारी आदि मौजूद रहे।