रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/18 अप्रैल 2023/
कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशानुसार दिन मंगलवार को को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में ग्राम धनपुरी स्थित भूमि खसरा क्रमाक -703/1 रकबा 5.820 हे. के अंश रकबा 1.214 से अनावेदक / अतिक्रामक जावेद पिता लल्ला खान एवं ग्राम बुढार स्थित भूमि खसरा क्रमांक- 1316/27 रकबा 0,642 हे. के अंश रकबा 0.2020 भूमि से अवैध दुकान के अतिक्रमण मुक्त कराया गया उक्त कार्यवाही में दो करोड पचास लाख अडतालिस हजार तीन सौ सत्ताइस रू०मूल्य की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व प्रगति वर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक शहडोल मंयक तिवारी के सहयोग से राजस्व विभाग के तहसीलदार बुढार दीपक पटेल, नायब तहसीलदार याचिका परतेती, थाना प्रभारी बुढार राजेशचन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी धनपुरी संजय जैसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी एवं बुढार प्रभात बरकडे, राजस्व निरीक्षक बुढार राजस्व निरीक्षक धनपुरी एवं पटवारी हल्का बुढार पटवारी हल्का धनपुरी पटवारी हल्का बिरुहली, पटवारी हल्का खैरहा एवं अन्य पटवारी एवं तहसील के कोटवारों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार एवं उनके पुलिस बल एवं थाना प्रभारी धनपुरी एवं उनके पुलिस बल द्वारा आपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया। जिससे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।