महत्वपूर्ण विषयों की माड्यूल अनुसार पढ़ाई के दिए निर्देशरिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)अनूपपुर/25 फरवरी 2023/
कोतमा विकासखंड के बसखली और पथरौडी की स्कूल के साथ ही निगवानी छात्रावास का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण के दौरान दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बसखली स्कूल का रिजल्ट पूर्व में 32 रहने पर तथा पथरौडी स्कूल का परीक्षा परिणाम जिले में सबके न्यूनतम 21 प्रतिशत रहने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा परिणाम सुधार के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा करते हुए अध्यापन कार्य में परिणाम मूलक कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई गई उन्होंने विषय विशेषज्ञो द्वारा तैयार किए गए निर्धारित मॉड्यूल अनुसार महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई संपादित करने के संबंध में प्राचार्य को निर्देशित किया
कलेक्टर ने बीईओ व प्राचार्य को गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए परीक्षा के शेष समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित कर तैयार मॉड्यूल अनुसार विशेषकर महत्वपूर्ण विषयों की सघन पढ़ाई पर जोर दिया गया कलेक्टर ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शेष बचे समय का पढ़ाई में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बालक जूनियर छात्रावास निगवानी का निरीक्षण कर छात्रावास के भवन मरम्मत के चल रहे कार्य का मुआयना किया गया उन्होंने फ्लोर टाइल्स, बुक सेल्फ, प्रकाश व्यवस्था, खिड़कियों में जाली की व्यवस्था तथा छत मरम्मत के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए छात्रावास तक पहुंच मार्ग निर्माण के निर्देश दिए।