कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है : सुशील पासी

कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है : सुशील पासी

महराजगंज रायबरेली विजय रथ पर सवार सुशील पासी ने हलोर में की जनसभा
सरकार पर निशाना साधते हुए सुशील पासी ने कहा देश में तानाशाही स्थापित हो गयी है इस तानाशाही को समाप्त करने के लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लड़ाई लड़ रही है | देश सविधान से चलेगा न की भाजपा सरकार की तानाशाही से | बहन प्रियंका जी ने मेरे साथ न्याय किया है जो मुझे बछरावां सीट से टिकट दिया है और मुझे अपना सिपाही बनाया है | जिस तरह से कांग्रेस किसानो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है उसी तरह सरकार बनने पर भी कांग्रेस किसान,मजदूर,अगड़ा,पिछड़ा,पुरुष,महिला के हितो में काम करेगी | बछरावां प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए सुशील पासी ने कहा की अन्य दलों की घबराहट इस चीज से ही पता चल रही है की पहले उन्होंने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटा उसके बाद बीजेपी से किसी उम्मीदवार को टिकट न देकर गठबंधन के ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जो अपनी खुद की बात ठीक से नहीं रख पाता , जो बोल नहीं पता वह जनता की बात को सदन में कैसे रखेगा | श्याम सुन्दर पर निशाना साधते हुए सुशील पासी ने कहा एसा कोई दल नहीं बचा जिसकी श्याम सुंदर ने सदस्यता न ली हो | स्याम सुन्दर ने जनता के अनुरूप नहीं बल्कि सत्ता में रहने के लिए राजनीत की है | मैंने 22 साल जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूँगा | हर जाति के लिए हर मजहब के लिए हर वर्ग के लिए सबके साथ रहता हूँ सबके लिए काम करता हूँ सबकी चिंता करता हूँ 22 सालो में अगर कोई व्यक्ति कह देगा सुशील पासी ने किसी का अहित किया है कोई प्रधान कोई कोटेदार बता दे कोई अगडा, पिछड़ा, किसी भी जात धर्म का हो, कुमरावा से शुरू करे और विशुनपुर तक चले जाए आपको कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो कहेगा सुशील पासी ने मेरे साथ अन्याय किया है मेरा अहित किया है | मुझे भरोसा है की बछरावां की जनता इस बार पढ़े लिखे प्रत्यशी को चुनेगी और मेरे साथ न्याय करेगी और आने वाली 23 फ़रवरी को तीसरे खाने में पंजे के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से सुशील पासी को विजयी बनायेगी |
हलोर जनसभा में प्रदीप चौधरी अध्यक्ष, भरत कुमार उपाध्यक्ष, राम सागर चौधरी, होशिका प्रसाद तिवारी, सूरज प्रसाद, आशीष, बीना मिश्रा, राजेंद्र सिंह, सचिन ,कन्हैया लाल, रामप्रकाश पासी ,रमेश गौतम, बाला दिन पासी ,अंकित सिंह ,मिथिलेश यूनिस भाई, उदल भाई और भी सेंकडो लोग मौजोद रहे जिन्होंने भरी मतों से विधान सभा पहुचाने का संकल्प लिया |

Bureau Report
Author: Bureau Report