किसान दिवस पर किसानो की समस्याओ का निस्तारण किया जाय। एडीएम

किसान दिवस पर किसानो की समस्याओ का निस्तारण किया जाय। एडीएम
भगवन्त यादव -कुशीनगर।

जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आयोजित किसान दिवस में कृषकों की समस्याओं को सुना गया व उसके निराकरण के प्रयास हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस क्रम में पिछले बैठक की कार्यवृत्ति के संदर्भ में भी चर्चा हुई तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण की प्रगति के बारे में भी जाना गया।

इस अवसर पर किसानों द्वारा कुछ मांगे भी उठाई गई। जैसे- कृषकों को कृषकों से संबंधित शासनादेश की जानकारी हो, नहरों में पानी की उपलब्धता हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिया जाए, कप्तानगंज चीनी मिल में गन्ना का मूल्य भुगतान किया जाए, बिजली विभाग की नंगे व ढीले तार जो कृषकों की छतों से होकर गुजरते हैं की समस्या दूर हो, जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए आदि।

इस अवसर पर नहर काटने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया। नहरों के ब्लॉकेज की सफाई हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर किसानों को कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार दीक्षित के द्वारा जैविक कृषि तथा कृषि उत्पादों के विपणन के संदर्भ में एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिस क्रम में डॉ प्रमोद कुमार दीक्षित द्वारा वर्मी कंपोस्ट खेती, मशरूम खेती, केचुआ कृषि, अमेजॉन पर ऑर्गेनिक उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, वेस्ट डी कंपोजर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषक बंधु अपनी आय दुगुनी करने हेतु एक कार्य योजना बनाकर कार्य करें। किसानों की आय दोगुनी करने हेतु समय समय पर वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें परामर्श निःशुल्क मिलेगी। परंपरागत कृषि को मूल्य आधारित कृषि में तब्दील किया जाए ।

मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडेय ने बताया कि कुशीनगर में मिट्टी की गुणवत्ता को देखते हुए कृषि हेतु पर्याप्त संभावनाएं हैं। उन संभावनाओं को विकसित किया जाए।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बी0 आर0 मौर्य, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा राकेश कुमार सिंह, अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा कृषक प्रतिनिधि महेंद्र मिश्रा समेत कृषक बंधु गण मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report