किसान बिल के विरोध में सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन।
ऊँचाहार। भारतीय किसान सेना मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने कृषि कानून वापस लेने को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान सेना के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेने की मांग की है। जिलाअध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि अगर सरकार किसान विरोधी कानून को वापस नहीं लेती है तो किसान गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर ट्राली से शांति पूर्वक दिल्ली राजपथ परेड ग्राउंड की ओर कूच करने के लिए विवश होंगे। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अभिनव पाठक को पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर रजवंत सिंह, संतोष शुक्ला, कृपाशंकर त्रिपाठी, जयमल सिंह, अनुज सिंह, संजय सिंह, अर्पित सिंह, मुकेश तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।