कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया एनकाउंटर
*लखनऊ:-* पूर्व सांसद का शूटर एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश गिरधारी उर्फ डाक्टर आज तड़के लखनऊ पुलिस के हाथों इनकाउंटर में कानपुर बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के इनकाउंटर जैसी स्टाइल में पुलिस रिमांड से दरोगा की रिवाल्वर छीनकर भागने के दौरान पुलिस की गोली से मारा गया। गिरधारी के हमले एवं इनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हुए गैंगवार में मारे गए मऊ के हिस्ट्रीशीटर/पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह कांड के मुख्य शूटर एक लाख के इनामी गिरधारी उर्फ डाक्टर को आज तड़के पुलिस सहारा हाॅस्पिटल के पीछे खरगापुर रेलवे क्रासिंग के पास असलहा की बरामदगी के लिए लेकर गई थी।
दिल्ली पुलिस द्वारा 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया गिरधारी लखनऊ पुलिस की तीन दिन की रिमांड पर था।पुलिस के अनुसार गिरधारी ने सहारा हाॅस्पिटल के पीछे खरगापुर रेलवे क्रासिंग पर दरोगा अख्तर सईद उस्मानी के चेहरे पर टक्कर मारकर उनकी रिवाल्वर छीन ली और फायरिंग करते हुए भागकर झाड़ियों में जा छिपा। गिरधारी द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली एसआई अनिल सिंह के दाहिने बाजू पर लगते हुए निकल गई। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए ललकारते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ डाक्टर ने अपनी रिमांड के दूसरे दिन कल पूछताछ में कई अहम राज खोले थे तथा उसने वारदात वाले दिन प्रयुक्त मोबाइल अलकनंदा अपार्टमेंट से अंकुर के किराए के फ्लैट से बरामद कराया था। वाराणसी पुलिस ने भी कल लखनऊ पहुंचकर नितेश हत्याकांड के संबंध में गिरधारी से पूछताछ की थी। गिरधारी की पुलिस रिमांड का आज तीसरा व आखिरी दिन था।