रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/कोतमा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले में चल रही छोटी मोटी सट्टे की कार्यवाही के दौरान जब आईपीएल सट्टा खेलने वाले युवाओं के द्वारा आईपीएल सट्टे के किंग से सतर्क रहने की सलाह दी तो आईपीएल सट्टा किंग खुले बाजार में पान दुकान, चाय दुकानों में यह कहता फिर रहा है कि मेरी तो अनूपपुर के वरिष्ठ अधिकारियों से सेटिंग है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इस तरह से सामाजिक अपराध में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद हो ना कहीं ना कहीं देशभक्ति जनसेवा की वर्दी में दाग लगाने का काम कर रहा है।
कोतमा थाने से कुछ ही दूरी पर आईपीएल सट्टेबाजों का है ठिकाना
सूत्र बताते हैं कि पूर्व में जिन सट्टेबाजों के द्वारा कोतमा नगर में आईपीएल खिलाया जा रहा था उन्हीं के द्वारा बड़े स्तर पर आईपीएल सट्टे का काम शुरू किया गया है जिसमें लोगों को आईडी बांटी जा रही है और प्रतिदिन दसों लाख का सट्टा खेला जा रहा है बहुत से युवा इस आईपीएल सट्टे में फस कर बर्बाद हो चुके हैं, कुछ ने तो कोतमा नगर ही छोड़ दिया है
बीच बाजार का मकान बेचकर अपने बच्चे के आईपीएल सट्टे में हुए कर्ज को पटाने का दर्द झेल रहे पिता अपनी बेबसी किससे कहें। वह तो बस ईश्वर से यही मनाते हैं कि जिस तरह हमारे बच्चे को इन माफियाओं ने अपने जाल में फंसाया किसी और माता-पिता का बच्चा इनके जाल में न फस सके।