कोतवाली में खुदे नाले की वजह से फरियादियों को हो रही है परेशानी।

कोतवाली में खुदे नाले की वजह से फरियादियों को हो रही है परेशानी।

ऊंचाहार। कोतवाली परिसर में नगर पंचायत द्वारा नाले के निर्माण के लिए करीब 15 दिन पूर्व नाला की खुदाई कराई गई थी। निर्माण कार्य शुरू न होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को महिला डेस्क पर जाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार मौन है।
बरसात के समय में कोतवाली परिसर में भारी मात्रा में जलभराव हो जाता है। समस्या से निजात के लिए नगर पंचायत से आग्रह की गई। जिसके बाद नगर पंचायत द्वारा करीब 15 दिन पूर्व नाला निर्माण के लिए खुदाई करा दी गई। महिला हेल्पलाइन डेस्क के सामने लंबाई में नाला खुद जाने की वजह से अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि नाला निर्माण के लिए नगर पंचायत को सूचित किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने बताया कि मजदूरों की किल्लत के चलते नाला निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जल्द ही निर्माण करा कर लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Bureau Report
Author: Bureau Report