क्या नए नवेले थाना प्रभारी के आते ही फिर चोर देंगे अपनी मजबूत दस्तक

*क्या नए नवेले थाना प्रभारी के आते ही फिर चोर देंगे अपनी मजबूत दस्तक*

 

*रिपोर्ट__सचिन तिवारी*

 

जगतपुर ___जगतपुर थाना क्षेत्र की कमान बदलने के साथ ही क्या एक बार फिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है ये बड़ा सवाल है?
इस सवाल है क्योंकि पुराने आंकड़े सवाल की पुष्टि करते है कयदि बात की जाए तो लगातार जगतपुर थाना क्षेत्र के आंकड़े चोरों की बेखौफ कहानी को बया करते है लगातार एक के बाद एक चोरी की बड़ी वारदातों ने जहा पूरे जगतपुर कस्बे को दहला कर रख दिया था तो वही चोरी की कई घटनाएं जगतपुर थाने की फाइलों में दबकर ही समाप्त हो गई यही कारण रहा की जगतपुर कस्बे से सौ मीटर की दूरी पर लगातार एक रात में एक साथ दो घरों में पिछले समय में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया उस समय गौरव कुमार के पास जगतपुर थाने की कमान थी आश्चर्य ये रहा की दो घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया पर चोरी की वो घटनाएं कागजों में दफ्न सी हो गई

*कमान बदलने के साथ ही होती है चोरी की बड़ी वारदाते*

यदि पुराने आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पुराने आंकड़े इस बात की पुख्ता गवाही पेश करते है की जब जब जगतपुर थाने की कमान एक हाथ से दूसरे के हाथ में गई तब तब चोरों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया पिछले तीन से चार थाना प्रभारियों के द्वारा चार्ज संभालते ही चोरों ने अपनी दस्तक लगाकर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है

*नए थाना प्रभारी के सामने रहेंगी ये बड़ी चुनौतियां*

जगतपुर क्षेत्र में महिला संबंधी क्राइम के आंकड़ों को बढ़ावा देने का काम कर रहे है आए दिन घरेलू हिंसा व महिलाओं को प्रताड़ित करने वालो पर नए थाना प्रभारी का क्या रुख होगा ये देखने वाली बात होगी साथ ही चोरी की घटनाओं पर विराम लगाना भी एक बड़ी चुनौती होगी जबकि पुराने आंकड़े भी ये बात सिद्ध करते है जगतपुर थाने की कमान बदलने के साथ ही चोर किसी न किसी चोरी की वारदात को अंजाम जरूर दे ते है अब देखना ये है की कैसे नए थाना प्रभारी इन सब समस्याओं पर निवारण की योजना बनायेंगे।

Bureau Report
Author: Bureau Report