खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ‘कौन बनेगा नन्हा कलाम’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ‘कौन बनेगा नन्हा कलाम’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

रायबरेली – रोहनिया खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव और डायट मेंटर संतोष कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ‘कौन बनेगा नन्हा कलाम’ प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र, रोहनिया में किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग के दिव्यांशी, आर्यन (कक्षा-8) और सृष्टि (कक्षा-6) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रमाण-पत्र और मेडल हासिल किए। विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार और विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को बधाई दी।

 

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना का विकास करना था। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के रचनात्मक और तार्किक कौशल की परख की गई। प्रतिभागी छात्रों ने विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के सवालों का उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।

 

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि देश को अगले ‘अब्दुल कलाम’ की आवश्यकता है और हमारे युवा विद्यार्थी इस दिशा में अग्रसर हो सकते हैं। डायट मेंटर संतोष कुमार यादव ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके परिश्रम की प्रशंसा की।

Bureau Report
Author: Bureau Report