खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कई विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देशित करते हुए कहा है कि छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने जगतपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैरीहार का निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया तथा छात्रों की उपस्थिति को लेकर खुशी जाहिर की। कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखमसाह में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति साफ-सफाई को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सराहा प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ टिकरिया का निरीक्षण किया जहां पर गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाई तथा छात्रों की उपस्थिति बहुत कम मिलने पर नाराजगी जाहिर की खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि रामगढ़ टिकरिया प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम थी जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका को कड़े निर्देश दिए गए है।