खनिजों के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर दोषियों के विरुद्ध 15 लाख 9 हजार रु. का अर्थदण्ड प्रस्तावित

खनिजों के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर दोषियों के विरुद्ध 15 लाख 9 हजार रु. का अर्थदण्ड प्रस्तावित

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/18 फरवरी 2022/

खनि अधिकारी आशालता वैद्य ने बताया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा 01 फरवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक अवैध परिवहन के कुल 15 प्रकरण जिनमें खनिज रेत के 13 प्रकरण, खनिज पत्थर के 02 प्रकरण तथा खनिज गिट्टी का एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया है कि अवैध भण्डारण के कुल 04 प्रकरण जिनमें से खनिज गिट्टी के 02 प्रकरण तथा खनिज पत्थर के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इन प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध कुल 15 लाख 9 हजार रुपये की अर्थदण्ड राशि प्रस्तावित की गई है।

Bureau Report
Author: Bureau Report