खेलकूद प्रतियोगिता में आनवी और प्रभाकर ने पाया द्वितीय स्थान

खेलकूद प्रतियोगिता में आनवी और प्रभाकर ने पाया द्वितीय स्थान

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

रायबरेली – रोहनिया खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव द्वारा न्याय पंचायत इटौरा बुजुर्ग के महुवारी बाग नदौरा में आज दिनांक 9/10/2024 को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रभारी रुपेश कुमार शुक्ला की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग, रोहनिया के छात्रों आनवी और प्रभाकर ने 400 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल कुमार शुक्ला, सहायक अध्यापक शिवनाथ यादव, सहायक अध्यापक पन्नालाल, शिक्षामित्र शिवनायक पांडे और शिक्षामित्र गीता रानी आदि उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report