गंगा एक्सप्रसे-वे को जमीन के बिसौली में हुये बैनामे
बदायूं ( उत्तर प्रदेश ) – बिसौली गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर तहसील प्रशासन पूरी लगन के साथ लगा है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्य में देरी न हो और तहसील अब्बल बने इसको लेकर एसडीएम और तहसीलदार रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं। इसीलिये तहसील में बैनामा रफ्तार हो रहे हैं। गंगा एक्सप्रसे-वे को लेकर अधिकारी. लगातार किसानों के संपर्क में हैं।
गुरुवार को तहसील क्षेत्र के गांव चंदोई के किसानों का गंगा एक्सप्रेस-वे के लिये बैनामा कराया गया है। इसके लिये गांव चंदोई निवासी शराफत खान व फिरासत खान पुत्र शहादत खान ने साढ़े आठ बीघा भूमि का बैनामा कराया। इससे पहले तहसीलदार दीपक चौधरी ने आरके ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ ही तहसीलदार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य की समीक्षा भी की। तहसीलदार ने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक कुल 50 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इस मौके पर सब रजिस्ट्रार प्रसनजीत से भूमि अधिग्रहण के बारे में जानकारी ली। अब बैनामा की संख्या बढ़ती जायेगी और कार्य को रफ्तार से निपटाना होगा। तहसीलदार ने कहा कि बैनामा का कार्य इतनी तेजी से किया जायेगा कि शिलान्यास कार्य प्रभावित न हो।
रिपोर्ट – मुकेश मिश्रा सहसवान बदायूं उत्तर प्रदेश