गड्ढों में तब्दील हुई सड़क
जगतपुर
लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर गोकुल पुर गांव के पास से निकलने वाला कुसमी संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया। गांवों के पास सड़क पर चलना दूभर हो गया।
उक्त मार्ग गोकुलपुर कल्याणपुर, कुसमी, सुदामापुर, मखदूमपुर, ग्राम सभाओं के सैकड़ों गांवों को जोड़ते हुए कानपुर ऊंचाहार मार्ग में मिलता है। जबकि सड़क का तीन किलोमीटर हिस्सा कच्चा बना हुआ है। ग्रामीणों के आवागमन का आसान मार्ग होने की वजह से दिन रात आवाजाही बनी रहती है। पूरे झाम सिंह, पूरे बरजोर सिंह गांव के पास सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों में पानी तथा बाहर से आई हुई मिट्टी भर जाती है। हल्की बारिश में कीचड़ होता है और कीचड़ में गिरकर दो पहिया वाहन सवार घायल होते हैं। ग्रामीण वीरेंद्र, राम अवतार, सचिन, फिरोज, आदि ने सड़क बनवाये जाने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायकअभियंता एम, के, पांडे ने बताया है कि बरसात की वजह से गड्ढे बन गए हैं। बरसात के बाद मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।