गलन सेठिठुरे लोग नहीं जलवाए गए अलाव

गलन से ठिठुरे लोग नहीं जलवाए गए अलाव

जगतपुर, रायबरेली सरकार के दिशा-निर्देशों की सरकारी कर्मचारी उड़ा रहे हैं। धज्जियां गलन एवं ठंड से ठिठुर रहे लोग नहीं जलावाए गये अलाव व्यापारियों ने जताई कड़ी नाराजगी।

 

जगतपुर कस्बे में ठंड और गलन के बावजूद भी अलाव नहीं जलवाए जाने से आने जाने वाले राहगीर तथा व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बताया है की सरकार द्वारा ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए बजट दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी लेखपाल की मनमानी के चलते अलाव नहीं जलवाए गए महज खानापूर्ति करने के लिए मौके पर एक लकड़ी रखा दी गई व्यापारी नेता अनिल बाजपेई, राजन शुक्ला, सुनील कुमार, त्रिलोकी सिंह, मनोज अग्निहोत्री, केशव अग्रहरी, आदि व्यापारियों ने अलाव न जलने पर कड़ी नाराजगी जताई जब इस संबंध में एसडीएम राजेंद्र शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की जिम्मेदारी है। हर कस्बे में अलाव जलाने की अगर इस तरह का कोई मामला है। तो जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

Bureau Report
Author: Bureau Report