गांजे बाजे के साथ धूमधाम से हुआ मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

गांजे बाजे के साथ धूमधाम से हुआ मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – शारदीय नवरात्र के समापन पर शनिवार को जगतपुर कस्बे में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया गया। नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों, गांजे बाजे, और गुलाल के साथ धूमधाम से मां दुर्गा को विदाई दी। श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर माता रानी की जयकारों के साथ नगर भर में शोभायात्रा निकाली।

 

शोभायात्रा का समापन सलोंन रोड पर स्थित शारदा सहायक नहर पर हुआ, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन विधिवत रूप से किया गया। इस दौरान भक्तों ने माता के सम्मान में भक्ति गीत गाए और गुलाल उड़ाकर वातावरण को उत्सवमय बना दिया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

 

गांव और कस्बे के लोगों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया और माता रानी से आशीर्वाद मांगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report