गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ऊंचाहार। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना तथा दान देकर कल्याण व मोक्ष की कामना की। ऐतिहासिक घाट गोकना में आधी रात से ही गंगा में स्नान के लिए लोगों का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। श्रद्धालुओं के हर हर गंगे के जयकारों और घन्टा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहे। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गंगा आरती और दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के सचिव व तीर्थ पुरोहित पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने वैदिक रीति रिवाज से गंगा आरती व दीपदान संपन्न कराया। बाद में घाट पर ही गुरु पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें लोगों ने गुरुवन्दना की। इसके अलावा क्षेत्र के गोला घाट, पूरे तीर खरौली व बहादुर गंज घाट पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान किया और मंदिरों में पूजा अर्चना की।
इस बीच कोरोना गाइड लाइन पर आस्था भारी पड़ी। कोरोना के चलते शनिवार को लॉक डाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने भीड़ के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान कोरोना गाइड का पालन बेमानी रहा। सोशल डिस्टेंस मेंटेन किए बगैर एक साथ लोगों ने स्नान किया। घाट पर कहीं भी मास्क का इस्तेमाल ही नहीं दिखा।
उधर, गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति ने गंगा स्वच्छ बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया। समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान लोगों से कोरोना गाइड लाइन के पालन की अपील की जाती रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।